Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाJanjgir-Champa News : लाखों की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लोगों...

              Janjgir-Champa News : लाखों की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लोगों को देते थे लोन दिलाने का झांसा; किसान के खाते से निकाले थे 1 लाख 80 हजार रुपए

              जांजगीर-चांपा: जिले में बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को बिलासपुर और कोरबा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 26 हजार रुपए और 13 चेक बरामद किए हैं। तीनों ठगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

              दरअसल, 24 जनवरी को दोपहर करीबन 3 बजे दो अज्ञात व्यक्ति अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरसत्ती निवासी किसान शांति लाला सोनवानी के घर आए। उन्होंने किसान से कहा कि उनका लिटिल फाइनेंस बैंक के नाम से ऑफिस एसबीआई के सामने चांपा में है। उन्होंने 8 प्रतिशत की दर से 5 से 6 लाख रुपए जमीन के एवज में लोन दिलाने का झांसा दिया।

              इसके बाद आरोपियों ने जमीन के कुछ कागज लगने की बात कही। किसान ने लोन लेने के लिए जमीन के कागज के फोटो कॉपी और मर्यादित जिला सहकारी बैंक का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ दिया। आरोपियों ने किसान शांति से जल्द ही प्रोसेस कर लोन दिलाने की बात कही थी।

              29 जनवरी को किसान के फोन पर पैसे निकलने का आया मैसेज

              इसके बाद किसान ने 29 जनवरी को धान मंडी में धान बेचा था, जिसके 1 लाख 94 हजार 723 रुपए खाते में जमा हुए। उसी दौरान 29 जनवरी को ही करीबन 1.11 बजे फोन पर 1 लाख 80 हजार रुपए निकलने का SMS आया था। बैंक से पता करने पर पता चला कि वह पैसा किसी कोरबा के जितेंद्र बघेल के खाते में ट्रांसफर हुआ है।

              आरोपियों के पास से जब्त सामान

              आरोपियों के पास से जब्त सामान

              कोरबा और बिलासपुर से आरोपियों को किया गिरफ्तार

              किसान ने 3 फरवरी को अकलतरा थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू की। तकनीकी जानकारी लेकर अकलतरा पुलिस ने कोरबा में जितेन्द्र प्रताप बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी जितेन्द्र ​​​​​​​ने अपने अन्य दो साथियों के बारे में भी बताया। इसके बाद पुलिस ने बिलासपुर से हेमंत कुमार और दीपक टंडन को भी गिरफ्तार कर लिया।

              लोगों को देते थे लोन दिलाने का झांसा

              आरोपी जितेन्द्र से पूछताछ करने पर अपने साथी हेमंत कुमार भारद्वाज और दीपक टंडन से शादी समारोह में मिलने की बात कही। वे गांव-गांव जाकर लोगों को बैंक से लोन दिलाने का झांसा देते थे। केसीसी लोन, गृह निर्माण, पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लोगों से उनके जमीन का खसरा, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा ब्लैंक चेक लेते थे। वे खाते में 6 महीने का स्टेटमेंट निकलवा कर बैलेंस राशि को उन्हीं के चेक के माध्यम से निकालकर आपस में बांट लेते थे।

              एएसपी ने आम नागरिकों से की अपील

              एएसपी अनिल सोनी ने जिले के आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि यदि कोई व्यक्ति आप को किसी प्रकार का लोन दिलाने या किसी प्रकार से पैसा डबल करने की बात कहते है तो उनके झांसे में न आए। अपना जरूरी कागजात और जानकारी ना दें। ऐसे संदिग्ध व्यक्ति कि सूचना तत्काल अपने संबंधित पुलिस थाने में जाकर सूचना दें। कृपया सावधान रहें सजग रहे।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular