Saturday, September 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा : मारपीट कर मोबाइल और पिकअप की लूट, चाकू दिखाकर ड्राइवर-हेल्पर...

जांजगीर-चांपा : मारपीट कर मोबाइल और पिकअप की लूट, चाकू दिखाकर ड्राइवर-हेल्पर से ​1 लाख 10 हजार रुपए कराए ऑनलाइन ट्रांसफर, 4 गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: जिले में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर सो रहे ड्राइवर-हेल्पर से मारपीट की गई है। उनके मोबाइल, ऑनलाइन कैश और पिकअप लूट ले गए। अब पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

पीड़ित योगेश पटेल (34) ने पुलिस को बताया कि, उसका पोल्ट्री फॉर्म है। 17 जून की सुबह 4 बजे अपने पिकअप से माल लेने के लिए महुदा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद के पास पहुंचे। वहां पोल्ट्री फॉर्म बंद होने पर सड़क किनारे पिकअप खड़ी कर सो रहे थे।

पहले पिटाई की, फिर चाकू दिखाकर डराया

इसी दौरान करीब सुबह के 4.30 बजे 3 बाइक में 6 से 7 लोग आए। उनके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल का पासवर्ड और बैंक बैलेंस पूछने लगे। नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। डंडे से मारपीट कर चाकू दिखाकर डराया धमकाया।

एक लाख से अधिक कराया ऑनलाइन ट्रांसफर

डर की वजह से मोबाइल का पासवर्ड बता दिया। जिसके बाद उसके फोन से 70 हजार रुपए ट्रांसफर अपने फोन में ट्रांसफर कर लिया। ज्यादा पैसों की मांग करने पर दूसरे से भी फोन कर 40 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इस तरह 1 लाख 10 हजार रुपए, मोबाइल और पिकअप लूटकर भाग गए। वहीं, योगेश और उसके साथी को केरा झरिया और पिकअप को कुदरी बैराज के पास छोड़ दिया।

4 आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

इस मामले में चांपा पुलिस ने आरोपी प्रशांत चौहान (23), मुकेश (23), राजू चौहान (32) और प्रलय प्रधान (34) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों को वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके पास से 3 बाइक, चाकू, तलवार और 91 हजार रुपए कैश बरामद किया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular