Thursday, September 18, 2025

जांजगीर-चांपा: मंदिर में चोरी की CCTV कैमरे में कैद हुई घटना… आरोपी ने पहले हाथ जोड़े, फिर प्रतिमा से जेवरात निकालकर जेब में डाल दिए, तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा: जिले में एक मंदिर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में 1 से 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पूरा मामला बिर्रा थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में शनिवार रात करीब 1 से 2 बजे चोरी हुई है। मंदिर के सामने शटर में लगे ताले को तोड़ कर आरोपी मंदिर के अंदर घुसा। सुबह 6 बजे जब पुजारी मंदिर में आरती करने पहुंचा तो तब इसका खुलासा हुआ।

सीसीटीवी में कैद आरोपी
मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी चोरी करते दिख रहा है। जिसमें 1 बजकर 42 मिनट पर आरोपी सबसे पहले घुसकर हाथ जोड़ता है फिर नीचे झुककर भी माता की प्रतिमा को प्रणाम करता है। हाथ जोड़ने के बाद आरोपी प्रतिमा में लगा हार और सोने-चांदी के बाकी जेवरात भी निकालने लगता है।

आरोपी सबसे पहले एक बड़ा सा हार निकालकर जेब में डालता है। जिसके बाद एक-एककर बाकी जेवरात भी निकालकर मौके से फरार हो गया।आरोपी ने अपने चेहरे पर गमछा भी बांधा हुआ था। जिससे उसकी पहचान ना हो सके।

जांच में जुटी पुलिस
पुजारी ने फोन के जरिए पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्कॉड की मदद से भी जांच-पड़ताल की जा रही है। मंदिर में चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने भी मंदिर परिसर का जायजा लिया और टीम को भी निर्देशित किया।

मंदिर में चोरी की घटना सुनते ही परिसर में भी ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। किसी तरह ग्रामीणों को वहां से हटाकर पुलिस ने मौके की जांच की है।साइबर सेल की टीम और पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    KORBA : जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण कार्यों का करायें सत्यापन – कलेक्टर

                                    कलेक्टर ने ली पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठकसमूह...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories