Friday, July 4, 2025

जांजगीर-चांपा: कोरियर डिलीवरी दफ्तर में चोरी… 1 लाख 64 हजार रुपए लॉकर से हुए थे पार, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

जांजगीर-चांपा: जिले की सिंधी कॉलोनी में स्थित कोरियर डिलीवरी दफ्तर में हुई चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। कोरियर डिलीवरी दफ्तर के लॉकर में रखे 1 लाख 64 हजार 480 रुपए चोरी कर लिए गए थे। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

कोरियर डिलीवरी दफ्तर के मैनेजर ने बताया कि वह ऑफिस में ताला लगाकर 5 जून को अपने घर चला गया। सुबह 6 जून को दफ्तर आया, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। यहां लॉकर में 1 लाख 64 हजार 480 रुपए थे, जो गायब थे। मामले में चांपा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया।

आरोपी अविनाश यादव को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अविनाश यादव को गिरफ्तार किया गया।

जांच के दौरान मुखबिर से संदिग्ध अविनाश यादव (21 वर्ष) के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने उसे भोजपुर चांपा के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चेहरे पर नकाब बांधकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी ने बताया कि चोरी के पैसे को उसने जमीन में दबाकर रखा है। आरोपी अविनाश के पास से 1 लाख रुपए और घटना में इस्तेमाल बाइक, हथौड़ा, पेचकस, पलास और मोबाइल बरामद किया गया है।

आरोपी के पास से 1 लाख रुपए, बाइक, हथौड़ा, पेचकस, पलास और मोबाइल बरामद।

आरोपी के पास से 1 लाख रुपए, बाइक, हथौड़ा, पेचकस, पलास और मोबाइल बरामद।

आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दूसरे आरोपी के पास 64,480 रुपए हैं। दोनों आरोपियों ने पैसे आपस में बांट लिए थे।


                              Hot this week

                              कोरबा: समितियों में खाद-बीज की समुचित आपूर्ति से खेती को मिली रफ्तार

                              सैकड़ो किसान प्रतिदिन अपनी आवश्यकता अनुसार  खाद बीज का...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img