Monday, September 15, 2025

जशपुरनगर: कलेक्टर ने पशु सखी, पशुधन मित्र और पी.आई.डब्ल्यु. को दिया प्रशस्ति पत्र…

  • पुश नल संवर्धन एवं टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित  

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कांसाबेल विकासखंड के पशु सखी, पशुधन मित्र और पी.आई.डब्ल्यु. को पुश नल संवर्धन एवं टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इनमें पशु सखी ग्राम पंचायत फरसाजुड़वाईन के श्रीमती सविता लकड़ा, छेराघोघरा के श्रीमती प्रतिमा मिंज, ढुढरूडांड़ के श्रीमती लक्ष्मी पैंकरा, शब्दमुण्डा के श्रीमती सेवन्ती बाई को टीकाकरण के लिए एवं टांगरगांव के पुशधन मित्र श्री बलदेव यादव एवं पी.सिहारबुड़ आई.डब्ल्यु. श्री अमरूजुस कुजूर को पशु नस्ल संवर्धन एवं टीकाकरण के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया ।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories