Tuesday, July 15, 2025

जशपुरनगर: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के सुचारू संचालन के लिए जिले में बनाया गया स्वास्थ्य कुटीर…

  • स्वास्थ्य कुटीर वृद्धजनों सहित अन्य लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है
  • वर्षा, पानी, धूप में आसानी डॉक्टरों बैठकर कर रहें हैं ईलाज
  • दूरस्थ अंचल के लोगों को मिला रहा है स्वास्थ्य लाभ
  • अब तक हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 606422 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ अंचल के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही हाट-बाजारों में बिना की बाधा के लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से मिल सके इस हेतु जिले के विभिन्न विकासखण्डों में चिन्हांकित हाट-बाजारों में डॉक्टारों के बैठने के लिए स्वास्थ्य कुटीर बनाने के लिए स्वीकृति दी गई है। जहॉ डॉक्टरों द्वारा बैठकर इलाज करने में आसानी होगी, साथ ही वर्षा, पानी, धूप से भी बचाव होगा।

इसी कड़ी में जिले में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में स्वीकृत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कुटीर का निर्माण 1 लाख 33 हजार की लागत से 21 ग्राम पंचायत में कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत के बाजार के दिन बाजार में आये हुए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं जांच उपरांत उनको उचित इलाज किया जा रहा है।

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कुटीर बनने से ग्राम पंचायत के बूढ़े बुजुर्ग सहित अन्य लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही ईलाज की सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य कुटीर से ग्रामीणों के लिए अत्यधिक सुविधा मिल रहा हैै। बाजार के दिवस में ही स्वास्थ्य कुटीर में स्वास्थ्य जांच होने से बाजार के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जांच भी हो रहा है। हाट बाजारों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था। अब स्थाई रूप से स्वास्थ्य कुटीर बनाने से सुविधाएं और भी बढ़ गई है। डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श प्रदान की जाती है। जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर एवं घर के नजदीक ही आसानी से स्वास्थ्य ईलाज का लाभ मिल रहा है। हाट-बाजार क्लीनिक योजना से लोगों का समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही है और नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रहा है। ईलाज के लिए दूर-दूर जाना भी नहीं पड़ता। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों का भी जांच होता है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अब तक कुल 112 हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 7072 शिविर लगाकर 606422 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। साथ ही शिविर के माध्यम से लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया है। जिसमें फरसाबहार में 1133 शिविर में 88265 मरीज, पत्थलगांव में 1153 शिविर में 103085 मरीज, कांसाबेल में 768 शिविर में 65963 मरीज, दुलदुला में 943 शिविर में 87058 मरीज, कुनकुरी में 879 शिविर में 677664 मरीज, बगीचा में 1392 शिविर में 120929 मरीज, जशपुर में 383 शिविर में 29618 मरीज एवं मनोरा में 421 शिविर लगाकर 233840 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img