Wednesday, September 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबानौकरी-नौकरी-नौकरी: छत्तीसगढ़ में 176 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप.. नामी कंपनियां 7...

नौकरी-नौकरी-नौकरी: छत्तीसगढ़ में 176 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप.. नामी कंपनियां 7 लाख रुपए तक देगी सालाना पैकेज, 12वीं पास के लिए गोल्डन

इन पदों पर किया जाएगा प्लेसमेंट

Durg: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग छत्तीसगढ़ की ओर से 15 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 12वीं पास से लेकर टेक्निकल डिग्री धारकों के लिए 176 पद पर भर्ती की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैंप में छत्तीसगढ़ की अलग-अलग कंपनी प्लेसमेंट के लिए पहुंचेंगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुर सिक्योरिटी गार्ड के लिए 50 पद, मार्केटिंग के लिए 12 पद, फील्ड ऑफिसर के लिए 5 पद, कंपनी सुपरवाइजर के 2 पदों पर भर्ती होगी।

विनायक जॉब कंसल्टेंट रायपुर कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 5 पद, बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के लिए 3 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 10 पद, एचआर एग्जीक्यूटिव के लिए 5 पद, रिक्रूटर के लिए 5 पद, कंसल्टेंट के लिए 5 पद, अकाउंटेंट के लिए 6 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 3 पद, सिविल इंजीनियर के लिए 5 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 5 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 5 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 3 पद, आईटी इंजीनियर के लिए 4 पद, केमिस्ट के लिए 5 पद, सुपरवाइजर के लिए 3 पद, फिटर के लिए 3 पद पर भर्ती करेगी।

एक निजी मीडिया संस्थान की ओर से कैमरामैन के लिए 5 पद, वीडियो एडिटर के लिए 4 पद, एंकर के लिए 5 पद, रिपोर्टर के लिए 7 पद भर्ती की जाएगी। ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, नेहरू नगर भिलाई ऑपरेशन मैनेजर के लिए 2 पद, असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर के लिए 2 पद, ऑटोमेशन लीड के लिए 1 पद, बिजनेस एनालिस्ट के लिए 2 पद, ट्रेनर के लिए 2 पद और एचआर के 2 पद पर भर्ती करेगा।

सभी दस्तावेज के साथ समय पर पहुंचे कैंप
जो लोग इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेना चाहते हैं वे 15 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग मालवीय नगर चौक पहुंचे। इस दौरान अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लेकर जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पत्र अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर जानकारी ले सकते हैं।
किस पद के लिए मिलेगा कितना वेतन

कंपनी का नामपद का नामपद संख्यायोग्यताआयु सीमावेतनमान
भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुरसिक्युरिटी गार्ड508वीं पास20-40 साल8-10 हजार प्रति माग
भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुरमार्केटिंग12ग्रेजुएट22-40 सालकमीशन बेस
भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुरफील्ड ऑफिसर05ग्रेजुएट22-40 साल10-12 हजार प्रति माह
भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुरकंपनी सुपरवाइजर0212वीं पास25-40 साल10-15 हजार प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरकंप्यूटर ऑपरेटर05डीसीए, बीसीए18-40 साल10-20 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरबैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव03डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए18-40 साल08-15 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरसेल्स एग्जीक्यूटिव10बीबीए, एमबीए मार्केटिंग18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरएचआर एग्जीक्यूटिव05एमबीए एचआर18-40 साल10-40 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुररिक्रूटर05एमबीए18-40 साल10-20 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरकंसलटेंट05ग्रेजुएट18-40 साल15-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरएकाउंटेंट06बीकॉम, एमकॉम18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरचार्टर्ड एकाउंटेंट03सीए18-40 साल20-60 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरसिविल इंजीनियर05बीई18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरमकैनिकल इंजीनियर05बीई18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरइलेक्ट्रिकल इंजीनियर05बीई18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरसॉफ्टवेयर इंजीनियर03बीई, बीसीए, एमसीए18-40 साल15-40 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरआईटी इंजीनियर04बीएससी, आईटी, बीसीए18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरकेमिस्ट05बीएससी पीसीएम18-40 साल10-30 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरसुपरवइजर03ग्रेजुएट18-40 साल15-25 हजार रुपए प्रति माह
विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुरफिटर03आईआईटी फिटर18-40 साल10-15 हजार रुपए प्रति माह
मीडिया संस्थानकैमरा मैन0512वीं पास25-35 साल8-15 हजार रुपए प्रति माह
मीडिया संस्थानवीडियो एडिटर0412वीं पास25-35 साल9-18 हजार रुपए प्रति माह
मीडिया संस्थानएंकर0512वीं पास20-35 साल7-12 हजार रुपए प्रति माह
मीडिया संस्थानरिपोर्टर0712वीं पास, बीजेएमसी25-35 सालतय नहीं
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडऑपरेशन मैनेजर02ग्रेजुएट30-40 साल5-6 लाख वार्षिक
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडअसि. ऑपरेशन मैनेजर02ग्रेजुएट25-35 साल4-5 लाख वार्षिक
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडऑटोमेशन लीडी01ग्रुजिएट25-30 साल6-7 लाख वार्षिक
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडबिजनेस एनालसिस्ट02स्नातक25-30 साल2.5-3.5 लाख वार्षिक
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडट्रेनर02स्नातक22 साल2-3 लाख वार्षिक
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडएचआर ईआर असिस्टेंट मैनेजर01स्नातक22 साल3-4 लाख वार्षिक
ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेडएचआर रिक्रूटर असिस्टेंट मैनेजर01स्नातक22 साल3-4 लाख वार्षिक
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular