Saturday, August 2, 2025

कानपुर ट्रेन हादसा, जनसाधारण एक्सप्रेस की 2 बोगी पटरी से उतरी, झटका लगते ही चलती ट्रेन से यात्री कूदे; ट्रेन मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी

कानपुर: कानपुर में ट्रेन हादसा हुआ है। जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगी भाऊपुर (पनकी) में पटरी से उतर गई। ट्रेन मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी।

जो बोगियां डिरेल हुईं हैं, वो जनरल थीं। अचानक ट्रेन को झटका लगने के बाद पीछे की बोगियां एक तरफ टेढ़ी होने लगीं, इसके बाद यात्री ट्रेन से कूदने लगे। चीख-पुकार मच गई। लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए दौड़ते हुए दिखे। महिलाओं को बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद 3 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को वापस लखनऊ भेजना पड़ा, अब इस ट्रेन को दूसरे रूट से मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा रहा है।

DRM समेत रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एक समिति का गठन किया गया है, जो हादसे की वजह का पता करेगी। आधिकारिक रूप से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

अब ट्रेन डिरेल की तस्वीर देखिए…

जनसाधारण की बोगियों के अंदर से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाले गए।

जनसाधारण की बोगियों के अंदर से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाले गए।

अब ट्रेन हादसे को समझिए…

झटके से ट्रेन के रुकते ही यात्री कूद गए

मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन नंबर 4 के पास बेपटरी हो गए। हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ।

तेज आवाज के साथ इंजन साइड से 5वें और 6वें कोच के पहिये नीचे उतरते ही यात्रियों में हलचल मच गई। यात्री ट्रेन से नीचे कूद पड़े। आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। रेलवे मेडिकल वैन को भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है।

ट्रैक ब्लॉक हुआ, ट्रेनों को रोका गया

इस हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक ब्लॉक हो गया है। पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है। इनकी निर्धारित संख्या रेलवे की तरफ से जारी नहीं की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे की वजह का पता लगा रही है।

अधिकारी मौके पर, समिति हादसे की वजह पता लगा रही

रेलवे सोर्स के मुताबिक, ट्रेन हादसा दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर किमी. नंबर 1039/7-3 के बीच हुआ है। दोनों जनरल कोच में क्षमता से अधिक यात्री मौजूद थे। अचानक बोगी के बेपटरी होने की वजह से ट्रेन की बोगियों को तेज झटका लगा। कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है। उन्हें पुलिस और राहत दल इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई है।

रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और रूट को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है। रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया है कि 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं।

पहिया नीचे उतरने के बाद एक्सल भी टूट गया है।

पहिया नीचे उतरने के बाद एक्सल भी टूट गया है।

पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया, ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर देर से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। यहां निर्धारित ठहराव के बाद निकली। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास ही 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से पांचवां व छठवां कोच बेपटरी हो गया।

3 ट्रेन को बदले हुए रूट से चलाया गया-

1. गाड़ी संख्या 22307 (हावड़ा – बीकानेर) एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे-आगरा कैंट- बांदीकुई स्टेशन के रास्ते चलाया गया। 2. गाड़ी संख्या 12505 (कामाख्या – आनन्द विहार टर्मिनल) एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल-लखनऊ –मुरादाबाद –गाजियाबाद स्टेशन के रास्ते चलाया जा रहा है। 3. गाड़ी संख्या 12003 (लखनऊ – नई दिल्ली) शताब्दी एक्सप्रेस को वापस लखनऊ स्टेशन भेजा गया। यह ट्रेन लखनऊ–मुरादाबाद–गाजियाबाद स्टेशन के रास्ते चलाई जा रही है।

अब यात्रियों की बात

सुखदेव अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे की वजह से पैदल ही पनकी स्टेशन की तरफ चल दिए।

सुखदेव अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे की वजह से पैदल ही पनकी स्टेशन की तरफ चल दिए।

यात्री बोले- आग लगी है, ये सुनते ही लोग कूदने लगे

अहमदाबाद जा रहे यात्री सुखदेव बताते हैं- झटका लगने के बाद अचानक शोर मचा कि आग लगी है, फिर सब कूदने लगे। कुछ यात्रियों को छोटी-मोटी चोट आई थीं। हम लोग पैदल ही स्टेशन की तरफ जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारी मदद के लिए आ गए थे। कई यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से भेजा जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से आ रहे यात्री पवन कहते हैं- कोई ट्रेन के अंदर चिल्लाया कि आग लगी है, फिर सब कूदने लगे। हम भी कूद गए। कुछ लोगों के पैर में चोट लगी है, उन्हें रेलवे के कर्मचारी लेकर गए हैं।

यात्री पवन ने कहा- लोग चिल्ला रहे थे, किसी को कुछ पता नहीं था।

यात्री पवन ने कहा- लोग चिल्ला रहे थे, किसी को कुछ पता नहीं था।

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं-

प्रयागराज 0532 – 2408128 0532 -2407353 0532 -2408149

कानपुर 0512 – 2323015/3016/3018

टुंडला 7392959712

हादसा होने के बाद लोग पैदल ही चल दिए। क्योंकि यहां आसपास हाईवे भी नहीं था।

हादसा होने के बाद लोग पैदल ही चल दिए। क्योंकि यहां आसपास हाईवे भी नहीं था।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img