कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के रहने वाले युवक की दुबई में टैंकर पलटने से मौत हो गई। वह नवंबर 2024 में बेहतर भविष्य और रोजगार की तलाश में दुबई गया था। जहां वह टैंकर ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।
हादसा बीते कल हुआ है। जिसकी जानकारी परिजनों को आज सुबह मिली है। मृतक की पहचान नवजोत सिंह के नाम से हुई है, जो सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला था। दुबई में हादसे के बाद नवजोत को अस्पताल भी लेकर गया था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
2 बहनों का इकलौता भाई था नवजोत
हादसे की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया था। परिजनों के मुताबिक, नवजोत अभी अविवाहित था और अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। नवजोत की मौत से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है।
मृतक के पिता गुरुद्वारा में थे ग्रंथी सिंह
मृतक के पिता स्थानीय गुरुद्वारे में ग्रंथी सिंह के रूप में सेवा निभा रहे हैं। बेटे की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से व्यथित हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
परिवार ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से अपील की है कि उनके बेटे के शव को भारत लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि उसे धार्मिक और सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम विदाई दी जा सके।

(Bureau Chief, Korba)