Monday, October 20, 2025

कर्नाटक: CM के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा-RSS की मानसिकता तालिबान जैसी, बैन लगाने की मांग की; मुख्यमंत्री बोले- सरकारी जगहों पर शाखा लगने की जांच होगी

बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि

RSS की मानसिकता तालिबान जैसी है। RSS हिंदू धर्म को उसी तरह लागू करना चाहता है जिस तरह तालिबान इस्लाम के सिद्धांतों को थोपने के लिए आदेश जारी करता है।

इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि RSS अपनी शाखा लगाने के लिए सरकारी परिसरों का इस्तेमाल कर रहा है। मैंने मुख्य सचिव से कहा है कि वे जांच करें और देखें कि तमिलनाडु सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। और क्या उन्हें कर्नाटक में भी लागू किया जा सकता है।

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक के आईटी मिनिस्टर प्रियांक खड़गे ने 4 अक्टूबर को सीएम को लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने राज्य के सरकारी परिसरों और सार्वजनिक स्थानों पर RSS की गतिविधियों पर बैन लगाने की मांग की थी।

यतींद्र बोले- RSS को कानून के तहत लाना चाहिए

यतींद्र ने कहा कि RSS को कानून के तहत लाना चाहिए और उसे एक पंजीकृत संस्था बनाया जाना चाहिए। अभी वह एक स्वैच्छिक संगठन है, इसलिए उसे कुछ कानूनी छूट मिल जाती है।

RSS की सोच भी तालिबान जैसी है। जैसे तालिबान इस्लाम को अपने हिसाब से चलाना चाहता है और महिलाओं की आजादी पर रोक लगाता है। उसी तरह RSS भी हिंदू धर्म को सिर्फ अपने नजरिए से दिखाना चाहता है।

तमिलनाडु में राजनीतिक गतिविधियों पर रोक

तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में सरकारी परिसरों और स्कूलों में किसी भी तरह की राजनीतिक या धार्मिक संगठन की गतिविधियों पर रोक लगाई है। कर्नाटक सरकार अब उसी नीति का अध्ययन कर यह तय करेगी कि राज्य में भी वैसी ही कार्रवाई की जाए या नहीं।

दरअसल, RSS लंबे समय से देशभर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिसमें शाखा लगाना शामिल हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकारी संस्थानों में इस तरह की गतिविधियां राज्य की धर्मनिरपेक्ष नीति और संविधान की भावना के विपरीत हैं।

भाजपा ने संघ शिविर में मल्लिकार्जुन के शामिल होने की फोटो शेयर की

फोटो कर्नाटक बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर की गई है।

फोटो कर्नाटक बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर की गई है।

RSS पर बैन की मांग के बाद कर्नाटक बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पुरानी फोटो शेयर की। इसमें वे 2002 में बेंगलुरु के नागवारा में RSS के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जब वे राज्य के गृह मंत्री थे।

भाजपा ने लिखा- प्रियांक कह रहे हैं कि संघ की गतिविधियां जहर फैलाती हैं इसलिए बैन लगाना चाहिए। लेकिन क्या आप भूल गए हैं कि 2002 में आपके पिता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संघ के शिविर का दौरा किया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा- ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और विधायक यतींद्र सिद्धारमैया ने अपने बयान में आरएसएस को तालिबान से जोड़ा है। यह कुछ कांग्रेस नेताओं की बेतुकी सोच को दर्शाता है। यह दुनिया में एक अजीबोगरीब नई मानसिकता लगती है।

आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है जो राष्ट्र की सेवा करता है और चरित्र निर्माण करता है। ऐसे संगठन को तालिबान से जोड़ना गलत और निंदनीय है।’

वहीं, बीजेपी नेता बीवाई विजयेंद्र ने X पर लिखा- ‘RSS शाखाओं से युवा और वृद्ध दोनों द्वारा गूंजे जा रहे भारत माता की जय के नारे और कोरस ने उन लोगों को विचलित कर दिया है जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनने के आदी हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories