कर्नाटक: बेंगलुरु ग्रामीण जिले में शनिवार को 1 साल के बच्चे की बलि दी जा रही थी। अज्ञात कॉलर ने पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी। बलि होने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलि रुकवाई।
पुलिस के मुताबिक खजाने की तलाश में इस पूरी घटना को अंजान दिया जा रहा था। सैयद इमरान नाम के व्यक्ति के घर में ये बलि दी जा रही थी।
पुलिस को घर से एक छोटा गड्ढा खुदा हुआ मिला। गड्ढे के पास से ही पूजा पाठ की सामान भी मिला।
देखिए घटना से जुड़ी 4 तस्वीरें…

घर में खजाने के तलाश में गड्ढा खोदा गया था।

गड्ढे के पास मिला पूजा का सामान व अन्य चीजें।

गड्डे के पास की पूजा की जा रही थी।

इसी घर के अंदर खोदा गया था गड्ढा। यहीं से पुलिस ने बच्चे को बचाया।
बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया
पुलिस ने बताया कि मौके से बच्चे को बचा लिया गया है और चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

(Bureau Chief, Korba)




