Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कटघोरा अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने किया पदभार ग्रहण, पदस्थापना के...

कोरबा: कटघोरा अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने किया पदभार ग्रहण, पदस्थापना के पहले ही दिन जनहित में किए बड़े काम…

  • आरबीसी 6-4 के 21 प्रकरणों में 84 लाख रुपए की दी स्वीकृति
  • भू विस्थापितों को एसईसीएल में नौकरी दिलाने 16 प्रकरण भी निराकरण के लिए भेजे

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार कटघोरा क्षेत्रवासियों को शासकीय कार्यों में सहूलियत प्रदान करने कटघोरा में अपर कलेक्टर की पदस्थापना हो गई है। कटघोरा में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कटघोरा में अपर कलेक्टर पद स्थापना होने से फौती, बंटवारा, नामांकन, सीमांकन और भू विस्थापितों के नौकरी तथा मुआवजा  के प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी। अपर कलेक्टर के पदभार ग्रहण करते ही सुखद परिणाम दिखाई देने लगे हैं। पदभार ग्रहण करते ही पहले ही दिन श्री पाटले ने जनहित में बड़े काम किए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को राहत दिलाने कुल 21 प्रकरणों में 84 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही अपर कलेक्टर ने भू विस्थापितों को एसईसीएल में रोजगार दिलाने के लिए 16 प्रकरणों को  त्वरित निराकरण के लिए एसईसीएल प्रबंधन को भेजे। अपर कलेक्टर श्री पाटले ने  भू विस्थापितों के रोजगार के लिए भेजे गए तथा लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण करने के निर्देश एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों को दिए। इस दौरान कटघोरा एसडीएम श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर, तहसीलदार श्री के के लहरे सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कटघोरा क्षेत्रवासियों को शासकीय कार्यों में सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से कटघोरा में अपर कलेक्टर पद स्थापना करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में कटघोरा में अपर कलेक्टर की पदस्थापना हो गई है। आज अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले ने पदभार ग्रहण कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular