Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सूने मकान में खून से सनी मां-बेटी की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि SP कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर दोनों के शव सड़े-गले हालत में बरामद किए गए हैं। मां और बेटी की हत्या आशंका जताई जा रही है। 2 महीने में 6 लोगों की हत्या कवर्धा जिले में हुई हैं।
मां-बेटी की लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था। मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कवर्धा में हत्या की सूचना के बाद लोगों की जुटी भीड़।
मां-बेटी को आखिरी बार गुरुवार को देखा गया था
पड़ोसियों के पूछताछ में पता चला कि मकान में पार्वती वैष्णव और उसकी तलाकशुदा बेटी वसुंधरा वैष्णव रहती थी, जिन्हें आखिरी बार गुरुवार को देखा गया था। उसके बाद से मकान में ताला लगा हुआ है।
पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।
कमरे में मां-बेटी की लाश मिली
कवर्धा पुलिस ने रायपुर फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़कर दाखिल हुई। पहले कमरे में बेटी की लाश और अंदर के कमरे में मां की लाश पड़ी हुई थी। लाश से बदबू ना आए इसलिए लाश पर फिनाइल गोली भी डाली गई थी। दोनों शवों को सोमवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
कवर्धा में सूने मकान में मां-बेटी की लाश मिली।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ होगा खुलासा
डीएसपी संजय तिवारी ने बताया कि शहर के कॉलोनी के एक मकान में मां और बेटी की सड़ी-गली लाश मिली है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा।
रायपुर फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ा गया।
2 महीने में 6 हत्याएं, 3 बड़ी वारदात
- पहली वारदात- 14-15 जनवरी की दरमियानी रात नागाडबरा गांव में 3 बैगा आदिवासी परिवार को जिंदा जलाकर मारा गया था।
- दूसरी वारदात- 19-20 जनवरी की दरमियानी रात लालपुर गांव में साधराम कि गला रेत कर हत्या किया गया ।
- तीसरी वारदात- 25 फरवरी को मां और बेटी की खून से सनी लाश मिली।
(Bureau Chief, Korba)