Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़खैरागढ़: स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में हुआ रैली, शपथ और स्वास्थ्य परीक्षण...

              खैरागढ़: स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में हुआ रैली, शपथ और स्वास्थ्य परीक्षण…

              • जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदियो व अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

              खैरागढ़: राज्य शासन निर्देशानुसार व कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रैली निकालकर और शपथ दिलाकर लोगों को सन्देश दिया गया। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के प्रांगण में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।

              जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

              कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली व शपथ और नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान सहित नागरिकों ने उपस्थित होकर अपना स्वास्थ चेकअप कराया।इस दौरान शासन की योजनाओं बेरोजगारी भत्ता, गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य बीमा योजना आदि की जानकारी दी गई। इसके पश्चात स्वच्छ भारत-स्वच्छ खैरागढ़ का नारा लगाते हुए नगर नगर भ्रमण किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, विभिन्न वार्ड पार्षद, एल्डरमैन एवं पालिका के अधिकारी व कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular