Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : कुदमुरा समाधान शिविर में प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों का किया गया निराकरण

              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशभर में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल भवन कुदमुरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीईओ जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती कौशाम्बी गबेल द्वारा सुशासन तिहार के सभी चरणों की जानकारी देते हुए कुदमुरा कलस्टर में प्राप्त आवेदन और इसके निराकरण का विवरण दिया गया। उन्होंने बताया गया कि कलस्टर में प्राप्त कुल 3656 आवेदन में 3656 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं अपने विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी कड़ी में विद्युत विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या होने पर ट्रोल फ्री नम्बर 1912 में कॉल कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। कुदमुरा में विद्युत सब स्टेशन की मांग की गई थी, जिसे योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। जो कि टेन्डर की प्रक्रिया में है ।

              जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व सभी ग्रामीणजनों को सभी विभागों की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठाने कहा गया। अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती बिजमोती राठिया द्वारा ग्रामीणजनों ने जो भी आवेदन दिये हैं उसका शतप्रतिशत निराकरण करने की बात कही गई। शिविर में ग्राम पंचायत तौलीपाली को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही मनरेगा कार्ड 04, राशनकार्ड 13, पेंशन 90, आवास स्वीकृति 05, मृत्यु प्रमाण पत्र 01, आदिम जाति सहकारी मर्यादित समिति कुदमुरा के द्वारा केसीसी हेतु चेक, तहसीह भैसमा द्वारा ऋण पुस्तिका, वन अधिकार पत्रक एवं कृषि विभाग द्वारा पावर बिडर मशीन, हितग्राहियों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया गया ।

              शिविर में श्री बृजमोहन राठिया मण्डल अध्यक्ष, जनपद सदस्य श्री जयानन्द राठिया, श्रीमती गंगोत्री कंवर क्षेत्र, श्रीमती फलमती राठिया, कुदमुरा कलस्टर में सम्मिलित 08 ग्राम पंचायत, बरपाली, चचिया, जिलगा, कटकोना, कुदमुरा, मदनपुर, पसरखेत, तौलीपाली के समस्त सरपंच, उपसरंपच एवं पंच, शिविर नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा, सहायक नोडल श्रीमती कौशाम्बी गबेल जनपद कोरबा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

              कुदमुरा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

              जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दुर चलाया गया। जिसके तहत् “हम सेना के साथ है”, “ऑपरेशन सिन्दुर के साथ राष्ट्र“, “भारत माता की जय“, “वन्दे मातरम”, “जय हिन्द“ इस कथन के साथ ग्राम पंचायत कुदमुरा के शिविर स्थल से तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी -कर्मचारी, एवं ग्रामीणजनों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रेम, निष्ठा व्यक्त करते हुए देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया।


                              Hot this week

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              रायपुर : कुपोषण पर बड़ी जीत : मासूम रियांश की जिंदगी में लौटी मुस्कान

                              आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य तंत्र और परिवार के समन्वित प्रयासों से...

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories