Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 104 अभ्यर्थियों ने...

                  KORBA : जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 104 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

                  • अब तक 76 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
                  • क्षेत्र क्रमांक 4 करतला में सर्वाधिक अभ्यर्थी मैदान में

                  कोरबा (BCC NEWS 24): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया कोरबा जिले में चल रही है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 27 जनवरी 2025 से नाम निर्देशन पत्रों का वितरण प्रारंभ हो चुका है। जिला पंचायत कार्यालय से अब तक कुल 104 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं, जिसमें से 76 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा कर दिए हैं। इस बार क्षेत्र क्रमांक 4 करतला (अनारक्षित) में सर्वाधिक 18 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं और इनमें से 15 नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है।

                  जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी प्रत्याशी बिना किसी बाधा के अपने नामांकन जमा कर सकें। नामांकन पत्र लेने और जमा करने के लिए 25 से ज्यादा कर्मचारी संलग्न किए गए हैं। कोरबा जिला कुल 12 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित है, और प्रत्येक क्षेत्र से एक सदस्य का चयन किया जाएगा। जिला पंचायत में कुल 12 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। सीईओ जिला पंचायत एवं पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

                  उन्होंने बताया कि निर्वाचन सुविधा के दृष्टिगत निर्वाचन क्रमांक 1 से 6 के लिए श्री अनुपम तिवारी (अपर कलेक्टर) और क्रमांक 7 से 12 के लिए सुश्री जुली तिर्की (उप संचालक पंचायत) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री नाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और पंचायत निर्वाचन नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी जिला पंचायत सदस्य पद हेतु  नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की तिथि 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक, नाम निर्देशन पत्र की जांच, संवीक्षा की तिथिः 4 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी, और प्रतीक आबंटन की तिथिः 6 फरवरी 2025 है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular