Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: लेमरू में किसान के खेत में 11 फीट लंबा किंग कोबरा मिला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

कोरबा: जिले के लेमरू क्षेत्र में एक किसान के खेत में 11 फीट लंबा किंग कोबरा मिला। किसान सीताराम खेत में काम कर रहा था। उन्होंने एक गड्ढे में हलचल देखी। पास जाकर देखा तो विशालकाय सांप था। स्थानीय लोग इसे पहाड़ चित्ती के नाम से जानते हैं।

सूचना मिलते ही कोरबा वनमंडल के अधिकारी मयंक अग्रवाल और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची। स्नेक एक्सपर्ट जितेंद्र सारथी ने सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

खेत में मिला सांप

ग्रामीण चंद्रशेखर कंवर ने बताया कि खेत में पानी के तेज बहाव से एक हिस्सा टूट गया था। इसे ठीक करने के दौरान सांप दिखा। स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी के अनुसार जिले में अब तक 26 बार किंग कोबरा का रेस्क्यू किया जा चुका है। लेमरू में यह पहला मामला है।

वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं

वन विभाग ने मौके पर पंचनामा बनाया। ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं। तुरंत वन विभाग को सूचित करें। वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा कि किंग कोबरा जैसी संकटग्रस्त प्रजातियों का संरक्षण पर्यावरण के लिए जरूरी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    रायपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाओं को पी.एम. जनमन योजना का मिल रहा लाभ

                                    महिलाओं को मिला स्वरोजगार का अवसररायपुर: राज्य सरकार स्व-सहायता...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1194.9...

                                    रायपुर : उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 25.94 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कांकेर  जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories