Monday, September 15, 2025

कोरबा: सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत, नल जल योजना में लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी, दूसरा घायल, ड्राइवर फरार

कोरबा: जिले के हरदीबाजार में सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की जान चली गई। अंडीकछार टिनटिकिया के पास नल जल योजना में लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र गौरव पोर्ते की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसके साथी 19 वर्षीय विमल उर्रे को चोटें आई हैं। घायल विमल ग्यारहवीं का छात्र है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई, जब ट्रैक्टर पास के गांव में पाइप खाली करने के बाद वापस लौट रहा था। दोनों युवक एक ही गांव के एक ही परिवार के थे। वे किसी काम से हरदीबाजार आए थे।

पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है

हादसे के पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिहान से अनिता की बदली किस्मत : हॉलर मिल, किराना एवं पत्तल-दोना व्यवसाय से बनी लखपति दीदी

                                    रायपुर: बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पेंड्रा विकासखंड के...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : मंडागाँव में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिे

                                    50 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories