कोरबा: जिले में कोर्ट में पेशी में आए तीन युवकों के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया है। वहीं दोनों आरोपियों का कटघोरा शहर में जुलूस निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाना क्षेत्र में 28 मई को पुरानी बस्ती निवासी तीन युवक मुससु, ग़ौरव ठाकुर और चमन तुली कटघोरा व्यवहार न्यायालय में पेशी में आए थे। पेशी से पहले खाना खाने कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर गए हुए थे। खाना खाकर वे अपनी बाइक से वापस कोर्ट की ओर जा रहे थे।
रॉन्ग साइड में जाकर कार ने मारी बाइक को टक्कर
उसी दौरान कुछ युवक अपनी कार से बाइक सवारों का पीछा करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से बाइक में सवार तीनों युवक गिर गए। कार में सवार पांच लोग अपनी कार से बाहर आए और तीनों युवकों पर मिर्च पाऊडर डालकर हॉकी, डंडे तथा लोहे के रॉड से तीनों युवकों की जमकर पिटाई करने लगे।
कार सवार सभी आरोपी चेहरे को कपड़े से ढके हुए थे। बीच-बचाव करने जब मोहल्ले के लोग आये तो भागते समय मोहल्ले के पवन शर्मा नाम के व्यक्ति केके ऊपर भी गाड़ी चढ़ा दिए और रौंदते हुए पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए। चोटिल तीनों युवकों सहित पवन शर्मा को गंभीर स्थिति में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
तीन आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिलासपुर निवासी रमाकांत वर्मा और रायपुर निवासी गोपाल ओझा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले मे रायपुर निवासी चंदन जैन, निखिल राव और कोरबा निवासी चीना पांडेय फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)