Saturday, July 12, 2025

KORBA: आइसक्रीम फैक्ट्री में 2 दलित मजदूरों की बेरहमी से पिटाई, राजस्थान से आये थे काम करने, एडवांस मांगने पर करंट के ​झटके दिए, प्लास से प्राइवेट-पार्ट खींचे, FIR दर्ज

कोरबा: जिले में राजस्थान के 2 दलित मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की गई। इतना ही नहीं, उन्हें करंट के झटके भी दिए और प्लास से उनके नाखून और प्राइवेट पार्ट को भी खींचा गया। आरोपियों ने दोनों मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पीटा है।

मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 14 अप्रैल का बताया जा रहा है जिसमें आरोपी भी राजस्थानी वेशभूषा में दिखे। हालांकि VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल होते ही 5 आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया है।

देखिए बेरहमी से मारपीट की तस्वीरें-

युवक को एक शख्स पकड़े हुए था, वहीं बाकी कुछ लोग उसे मारते रहे।

युवक को एक शख्स पकड़े हुए था, वहीं बाकी कुछ लोग उसे मारते रहे।

लात घुंसों से मारने के साथ एक शख्स प्लायर पकड़कर उसे चुभोते दिखा।

लात घुंसों से मारने के साथ एक शख्स प्लायर पकड़कर उसे चुभोते दिखा।

दलित युवकों को करंट प्रवाहित तारों से भी झटका दिया।

दलित युवकों को करंट प्रवाहित तारों से भी झटका दिया।

पीड़ितों ने अपने गांव पहुंचकर की शिकायत

बताया जा रहा है कि, दोनों दलित मजदूर भीलवाड़ा जिले से काम करने कोरबा की आइसक्रीम फैक्ट्री आए थे। युवकों का नाम अभिषेक भांबी और विनोद भांबी है। बेरहमी से मारपीट का शिकार हुए दोनों मजदूर वापस राजस्थान अपने गांव चले गए।

घर पहुंचकर उन्होंने परिजन को आपबीती बताई। इसके बाद वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पीटने वाले 2 आरोपी राजस्थान के हैं, जो उनके परिचित हैं। वहीं 3 आरोपी कोरबा के रहने वाले हैं।

हाथ जोड़कर, कान पकड़कर रहम की भीख मांगता रहा

मारपीट के दौरान हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहा युवक।

मारपीट के दौरान हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहा युवक।

जान बचाने की गुहार लगाता रहा पीड़ित

पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि, वे काम के एवज में कुछ एडवांस पैसे मांग रहे थे। इस पर आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिकों ने उन पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। वीडियो में युवक जान बचाने की गुहार लगाता रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बार-बार हाथ जोड़ते हुए आरोपियों से अपनी जान की सलामती की गुहार लगा रहा है। आरोपी उसे धमकाते हुए उसे पीट रहे हैं और उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकियां दे रहे हैं।

वीडियो में युवक बोल रहा है ​कि मेरे पिताजी को बुला लो। जिस पर आरोपी यह कह रहे हैं कि मर जाएगा तो घर ले चले जाएंगे।

आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक कराया।

आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक कराया।

कोरबा आ रही है भीलवाड़ा पुलिस की टीम

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने केस दर्ज कर कोरबा पुलिस से संपर्क किया है। राजस्थान से पुलिस की टीम कोरबा आ रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की टीम और कोरबा पुलिस मिलकर कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आइसक्रीम गोदाम को सील कर दिया है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आइसक्रीम गोदाम को सील कर दिया है।

भीलवाड़ा के गुलाबपुर थाने में FIR दर्ज

कोरबा के सीएसपी भूषण ने बताया कि भीलवाड़ा के गुलाबपुर थाने में FIR दर्ज हुई। इसके बाद हमें इस घटना की जानकारी मिली है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस जांच के दौरान आरोपियों और पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। भीलवाड़ा पुलिस की टीम के आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। दोषियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।


                              Hot this week

                              KORBA : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे

                              कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागतकोरबा...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              कोरबा : वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

                              वेदांता ने अपनी कंपनी का आकार दोगुना करने के...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img