Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : रेत के अवैध परिवहन में लगे 2 ट्रैक्टर किया गया जब्त

              • बांधाखार में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी पटाई कार्य में लगे जेसीबी व टीपर वाहन को किया गया जब्त

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला प्रशासन द्वारा रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण एवं शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा पर रोक लगाने हेतु गम्भीरता से कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में  कलेक्टर श्री अजीत वसंत  के मार्गदर्शन में एसडीएम पाली श्री रोहित सिंह के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार पाली श्री  सुजीत कुमार पाटले एवं राजस्व निरीक्षक पोड़ी व हल्का पटवारी के द्वारा ग्राम पोड़ी में अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना पाली को सुपुर्द किया गया है इसी प्रकार अनुविभाग पाली के हरदीबाजार  तहसील अंतर्गत ग्राम बांधाखार में बिना अनुमति  अवैध रूप से शासकीय भूमि पर मिट्टी पटाई कार्य में लगे जेसीबी एवं टीपर वाहन को राजस्व  टीम द्वारा जब्त कर हरदीबाजार थाना में सुपुर्द किया गया है। एसडीएम पाली ने  कहा कि अनुविभाग में  शासकीय भूमि पर किसी भी तरह की अवैध कब्जा एवं रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन व परिवहन पर गम्भीरता से कार्यवाही की जाएगी। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।


                              Hot this week

                              KORBA : के. एन. कालेज में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 27 को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कमला नेहरू कॉलेज कोरबा में...

                              Related Articles

                              Popular Categories