Thursday, October 9, 2025

कोरबा: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को लिया चपेट में, एक की हालत गंभीर

कोरबा: जिले के बालको थाना क्षेत्र के लाल घाट में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। रेत से भरी ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के समय तीनों युवक लाल घाट के पास से गुजर रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। 2 युवक पहिए के नीचे आ गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

रेत से भरे ट्रक ने 2 युवकों को कुचला।

सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज गति से चल रहा था। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

पुलिस ने कहा कि दोषी ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कहा कि दोषी ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ट्रक कहां से रेत लेकर आ रहा था? क्या रेत तस्करी के मामले में किसकी भूमिका है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    रायपुर : अयोध्या धाम के लिए 850 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

                                    राज्य में 33 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुुके...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत : बिजली बिल अब लगभग शून्य

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories