Sunday, August 3, 2025

KORBA : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हुई जारी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किया हस्तांतरण

  • जिले के 80 हजार 660 किसानों को 19.32 करोड़ रूपये का मिला लाभ
  • कृषि विज्ञान केंद्र, कटघोरा में पीएम किसान सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज प्रदेश के 25.47 लाख किसानों को 553.34 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। यह राशि किसानों को सम्मान स्वरूप दी गई है। कोरबा जिले में इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, कटघोरा के प्रांगण में कृषकों के लिए सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के दिन को “प्रधानमंत्री किसान दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की गई। जिले के 80 हजार 660 किसानों को मिला 19.32 करोड़ रुपये का लाभ मिला। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों को फसल बीमा, उचित मूल्य पर फसल खरीद, एवं कृषि क्षेत्र में उन्नति के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यह पहल कृषि समृद्धि की दिशा में एक सशक्त कदम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगे कहा कि भारत शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इस लक्ष्य में किसान, लघु उद्योग एवं नौजवानों का योगदान सर्वोपरि है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लेने और देशवासियों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रामविचार नेताम एवं अन्य गणमान्यजन वर्चुअली रूप से उपस्थित रहें। किसानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए बधाई दी गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी पात्र किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे कृषि कार्यों में होने वाले खर्चों को पूरा कर सकें और उनकी आय में स्थिरता बनी रहे। पीएम किसान सम्मान निधि का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद- खेती-बाड़ी, बीज, उर्वरक, उपकरण आदि की खरीद के लिए प्रत्यक्ष नकद सहायता प्रदान करना, किसानों की आय को स्थिर बनाना और उन्हें खेती पर निर्भर रहने के लिए प्रोत्साहित करना, कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देकर उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि करना, किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर ग्रामीण विकास को गति देना, खेती के खर्च के लिए किसानों को साहूकारों या महंगे ऋण पर निर्भर होने से बचाना है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, कटघोरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.पी. सिंह ने की। कृषि विभाग के उप संचालक श्री डी.पी.एस. कंवर, बड़ी संख्या में किसान समेत अन्य कर्मचारीगण अधिकारीगण उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img