
कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पिपरिया क्लस्टर के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें नौ ग्राम पंचायतेंकृपिपरिया, सिरी, पोड़ीकला, कुम्हारीदर्री, कोड़गार, अमझर, दुल्लापुर, जल्के एवं पंनगवा शामिल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पवन सिंह,अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा उपस्थित रहे। उनके साथ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी तंवर, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जाखड़, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तुलाराम भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति मरावी, जनपद सदस्यगण, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री प्रताप मरावी, सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा और पसान,तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव उपस्थित थे। शिविर में कुल 4343 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2329 आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया। विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कोड़गार से जल्के तक सड़क निर्माण हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार करने की बात कही । उन्होंने समस्त विभागों से कहा कि सभी प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निराकरण किया जाए, ताकि ग्रामीणजन को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा छात्र को जाति प्रमाण पत्र, तथा जनपद पंचायत द्वारा पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड वितरित किए गए। मौके पर कई समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत प्रदान की गई। यह समाधान शिविर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का परिचायक बना। ग्रामीणजनों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए शासन का आभार प्रकट किया।

(Bureau Chief, Korba)