Saturday, July 5, 2025

कोरबा : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न

कोरबा (BCC NEWS 24): हिन्दी एक सहज, सरल तथा आसानी से समझ में आने वाली भाषा है । आज़ादी मिलने पर हिन्दी को राजभाषा बनने का गौरव मिला था । इसके प्रचार-प्रसार की दिशा में बहुत सारे प्रावधान, नियम, अधिनियम आदि बनाए गए हैं । इन प्रावधानों का अनुपालन हम सभी की ज़िम्मेदारी है । सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें हिन्दी के प्रति ज़िम्मेदारी निभाते हुए इसे निरंतर आगे बढ़ाते रहना है । उक्त उद्गार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोरबा की 25वीं बैठक में समिति अध्यक्ष राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा ने व्यक्त की । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोरबा की की 25वीं बैठक एनटीपीसी के प्रशासनिक भवन स्थित परियोजना प्रमुख सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई । 

बैठक में राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम, रिपोर्ट का प्रेषण, प्रयोग, प्रचार-प्रसार तथा कार्यान्वयन के विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा के साथ ही न्यू इंडिया इन्शुरेंस तथा भारतीय डाकघर के राजभाषा प्रगति की समीक्षा भी की गई । बैठक आरंभ होने से पूर्व एनटीपीसी के मानव संसाधन प्रमुख श्री शशि शेखर ने समिति अध्यक्ष सहित भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों से पधारे कार्यालय प्रमुखों और हिन्दी अधिकारियों/प्रभारियों का स्वागत करते हुए राजभाषा हिन्दी की गतिविधियों से अवगत करवाया । 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष श्री राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा ने सभी सदस्य-कार्यालय के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि आज नराकास कोरबा की 25वीं बैठक हो रही है । नराकास के माध्यम से हमें आपसी विचार-विमर्श करने के साथ ही एक-दूसरे से मिलने और समझने का मौका मिलता है । हमें आज की बैठक में हुई चर्चाओं पर ध्यान देते हुए राजभाषा संबंधी नियमों, नीतियों तथा प्रावधानों को गंभीरता से लेते हुए हिन्दी कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करना है । श्री खन्ना ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम राजभाषा हिन्दी को एक नई दिशा देने में सफल होंगे । इस बैठक में विभिन्न सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख और राजभाषा पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक की कार्यवाही का संचालन नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव पवन कुमार मिश्र, प्रबन्धक (राजभाषा) एनटीपीसी, कोरबा ने किया । 


                              Hot this week

                              KORBA : मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए करें सख्त कार्यवाही – कलेक्टर

                              मादक पदार्थ बेचने वालों की दुकान सील की करें...

                              रायपुर : जन सामान्य को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें – प्रभारी सचिव कंगाले

                              ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने कार्ययोजना जरूरीरायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति...

                              रायपुर : बरसात में मिलावटी खाद्य सामग्री पर प्रशासन सख्त

                              अवमानक जलेबी और लड्डू किए गए नष्ट रायपुर: वर्षा ऋतु...

                              रायपुर : हर आंगन में हरियाली ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’

                              पीएम आवास के 50 हजार हितग्राहियों के परिसर में ...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img