कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष जनता कांग्रेस के दर्री ब्लॉक अध्यक्ष सहित 300 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया जिनका कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। दर्री क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कराये गये विकास कार्यो एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर जनता कांग्रेस की दर्री ब्लॉक से शफीला कंवर, चंद्रभूषण कंवर, सचिव जनता कांग्रेस रामकुमार वर्मा ने अपने साथियों के साथ लगभग 300 लोगों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया।
कांग्रेस में शामिल होने वालों में मनोहर सिंह कंवर, जगदीश यादव, राजू केसरवानी, संत लाल कंवर, फूल सिंह कंवर, दयाराम कंवर, दुबराज सिंह कंवर, सुमित्रा कंवर, चन्द्रिका कंवर, बालकुमार, परमेश्वरी कंवर, वहीदा बेगम, गीता कंवर, कावेरी कंवर, सुशीला परेरा, कुन्ती कंवर, गायत्री कंवर, गंगा कंवर, जमुुना कंवर, हरी कंवर, मधुकर खुंटे, देवेन्द्र ठाकुर, विशाल चेलकर, राजकुमार, सोनू केसरवानी, ओमप्रकाश यादव, सोनू साहू, रामकुमार साहू, संजय साहू, रिंकू रजक, दौलत रजक, संतोष साहू, मनीष तिवारी, जगदीश यादव, फुलसिंह, चमरा सिंह, राकेश कंवर, शीतला कंवर, राजकुमार कंवर, सरोज प्रधान, विनोद जोशी, प्रकाश जोशी, संजय विश्वास, रेखा चंद, मनोहर सहित अन्य अनेकों सदस्य शामिल थे।