Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: दर्री क्षेत्र के 300 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश.. देश के भविष्य हैं युवा – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस के विचारधारा से जुड़कर एक अच्छी पहल युवाओं द्वारा की जा रही है जो स्वागत योग्य है। युवाओं के लिये राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने उपरोक्त विचार दर्री में अनिल द्विवेदी, राजा खाण्डे, जतीन कुमार पटेल, विक्की खरे, गोलू यादव, दरोगा यादव, संजय दास, अशोक यादव, संजय कौशिक के नेतृत्व में के नेतृत्व में 300 युवक-युवतियों के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि दर्री क्षेत्र में खुलने वाले पावर प्लांट से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। यह मजबूत सरकार की कार्यशैली का प्रतीक है।

इस अवसर पर अनिल द्विवेदी ने कहा कि शहर विधायक के कार्यकाल में सभी वार्डों का समुचित विकास हुआ है। हम युवा वर्ग को एक बार फिर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिये कमर कस लेना है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्यों में गति आई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, संतोष राठौर, सकुन राठौर, गोलू यादव भी उपस्थित थे। वहीं शकुनलता राठौर, गज्जू, संजय भारिया, रितेश भारिया, शशीकांत राठिया, अजय भारिया, रवि साहू, राकेश भारिया, प्रकाश साहू, निलेश राठौर, यशु शंकर, विकास कश्यप, शेशनारायण साहू, संजय साहू, अशोक श्रीवास, गुलशन साहू, सुरेश साहू, अकाश श्रीवास, रिषिक बेग, विक्की निर्मलकर, रवि भूपेन्द्र, रियांश साहू, मिथलेश ठाकुर, अजय कुमार, अंशु भारिया, सिद्धार्थ महंत, अभिषेक भारिया, समीर भारिया, अखिलेश बंजारे, मुकेश, सावंत कुमार, रितेश कुमार, निखिल कुमार, आकाश जायसवाल, अश्विन राठौर, प्रशांत यादव, विवेक नेताम, शेखर साहू, दुर्गा यादव, भूपेन्द्र साहू, सोनू कुमार, करन वैश्णव, दीपक कुमार सिंग, देवराज राजपूत, प्रहलाद यादव, हिमेश जायसवाल, अमन दास, अमन कश्यप, बिरू चौहान, सूर्या प्रकाश, राकेश यादव, राहुल सूर्यवंशी, परमानंद यादव, देवेन्द्र यादव, हिमांशु जायसवाल, देवराज यादव, गुलाब सारथी, लोकेश कश्यप, संतोष यादव, टिंकु यादव, पिंकू यादव, रूपेश पटेल, भोला यादव, इंद्रपाल सूर्यवंशी, दीपक यादव, पवित्रम कुमार, राहुल यादव, संजू यादव, अजय यादव, बालवीर, सोनू, अजली, पूजा, दिपीका, बबीता, हरीलता, पूर्वी तारम, प्रेमा, अनिषा, आरती, भानू, ओंकार सिंह राठौर, विवान, विकास यादव, अजय राय, भागीरथी यादव रहे वहीं मनी राम साहू के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में मुकुंद पटेल, दिलीप चौहान, मनोज कुमार ,उदेश यादव, संजय सिंह ठाकुर, अजय चौहान, दुर्गा यादव, महरिया वैष्णव, योगेश यादव, अनुराम कश्यप, विनोद यादव, दिनेश कंवर, गजेश कंवर, शिव कंवर, असर सिंह चौहान, अर्जुन साहू, विजेन्द्र सिंह चौहान, आदित्य चौहान, गफूर खान, गनी मोहम्मद सेख, विरेन्द्र साहू, शिवांश ठाकुर, संजय साहू, इतवार सिंह चौहान, मनी नायर, दिनेश कंवर, दरस राम जायसवाल, गौरी शंकर साहू, सत्येन्द्र साहू, सखाराम, एस के यादव, उमेश चौबे, सुनील भास्कर प्रमुख रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img