Thursday, September 18, 2025

KORBA : 54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन – रायपुर संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता

कोरबा (BCC NEWS 24): देश की सार्वभौमिक एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के रूप में अपना लोहा मनवा चुकी केंद्रीय विद्यालय संगठन यूं तो कोई पहचान की मोहताज नहीं है आज भी पूरे भारत और विदेश तक इसकी उपलब्धि और कीर्ति पताका का परचम व्याप्त है। छात्र-छात्राएं यहां से पढ़कर देश-विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों और जिम्मेदारियां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शैक्षणिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, रक्षा क्षेत्र से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खेलकूद में यहां के विद्यार्थियों का वर्चस्व हमेशा से रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन का मूल मंत्र है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास अर्थात विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में काबिल और परिपक्व बनाना। इस कड़ी में 24 अपै्रल को 54वां  संभागीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेलकूद के सभी विधाओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष करना केंद्रीय विद्यालय संगठन की परंपरा रही है।

जिससे यहां के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और दक्षता के साथ इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सके। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा कोरबा में इस आयोजन के तहत खो – खो प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 और 17 की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिस्पर्धा 24 अपै्रल से 26 अप्रैल तक लगातार चलेंगी। इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 में 82, और आयु वर्ग 17 में 82 विद्यार्थी शामिल हुए। इन विद्यार्थियों को 17 अनुरक्षक के द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इन विद्यार्थियों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था विद्यालय में की गई है प्रतियोगिता और परिणाम में पारदर्शिता को ध्यान में रखकर उनके सफल आयोजन के लिए 10 प्रशिक्षित निर्णायक अधिकारी को आमंत्रित किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसईसीएल के महाप्रबंधक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री एस. टी. पाटील और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग कुसमुंडा के सीएमओ डॉ नीतू मनी दास की गरिमामय उपस्थिति में इस खेलकूद का प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम कलर पार्टी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया विद्यार्थियों ने कैप और बैच पहनाया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य, उपप्राचार्य सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाया और, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे सभी प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन हुआ।

स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पूरे आयोजन की रूपरेखा, परिणाम संरचना और आगे की प्रतिभागियों के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन और सफलता के बारे में प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि महोदय ने भी अपने आशीर्वाद उद्बोधन में खेल के महत्व और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य बताया। मुख्य अतिथि के द्वारा  प्रतियोगिता की घोषणा की और खेलकूद निष्ठा की शपथ दिलाकर आयोजन का उद्घाटन किया गया। विद्यार्थियों में इस आयोजन के लिए बहुत अधिक उत्साह और रुचि देखने को मिली । इस अवसर पर खो-खो का प्रथम मैच केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा और केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के बीच में प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया और सफलता की शुभकामनाएं दी। इस खेलकूद के आयोजन में खेलकूद शिक्षक श्री आर. के. प्रधान की मुख्य भूमिका रही।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories