Tuesday, February 4, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल,...

                  कोरबा : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे जांजगीर-चांपा, नाले में गिरी कार

                  KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 घायल हो गए हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि अस्थि विसर्जन कर परिवार लौट रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के जेंजरा का है।

                  मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई। कार में फंसे चालक और अन्य लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

                  हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

                  हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

                  नाले में पानी कम होने के कारण बच गई जान

                  बताया जा रहा है कि सभी घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ​​​​​​​नाले में पानी कम होने के कारण किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

                  कोरबा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 घायल।

                  कोरबा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 घायल।

                  इलाहाबाद से लौटते वक्त हादसे का शिकार

                  कटघोरा पुलिस के मुताबिक जांजगीर-चांपा निवासी ओमप्रकाश जायसवाल का परिवार जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाला है। अपनी पत्नी, दो बहन और दामाद के साथ कार में सवार होकर इलाहाबाद अस्थि विसर्जन करने गए हुए थे। इस दौरान लौटते समय कार नाले में जा गिरी। इस हादसे में ओमप्रकाश और कार के चालक की हालत गंभीर है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular