Monday, September 15, 2025

कोरबा: अवैध परिवहन करते 6 ट्रैक्टर जब्त, खनिज विभाग ने की कार्यवाही…

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल 6 ट्रेक्टर को जब्त किया गया। कार्यवाही में कनवेरी से 1 ट्रैक्टर ( CG 12 BD 3137) , बगदर से 5 ट्रेक्टर ( CG 12 U 1765 तथा 2 Mahindra sold , 2 Sonalika sold), उरगा नाका में अभिरक्षा में रखा गया है। जिसमें खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि अवैध रेत परिवहन पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories