Tuesday, December 30, 2025

              KORBA: सड़क हादसे में 8 वर्षीय मासूम की मौत, घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने मारी टक्कर, आरोपी युवक फरार

              KORBA: कोरबा के कुसमुंडा इलाके में 21 जून को एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय सूरज कुमार जगत की जान चली गई। सूरज अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक स्पोर्ट्स बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चला रहा युवक मोहित यादव हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

              हादसे के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और घायल बच्चे को तुरंत आदर्श नगर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण करीब डेढ़ घंटे तक इलाज नहीं हो सका। इसके बाद बच्चे को न्यू कोरबा अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

              हादसे के बाद नहीं हुई कार्रवाई तो लोग पहुंचे थाने

              इस हादसे के 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने पर कॉलोनी के लगभग 100 लोग कुसमुंडा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि चूंकि बच्चे की मौत न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हुई, इसलिए वहां की जानकारी रामपुर थाने में दर्ज की गई है।

              कॉलोनीवासियों ने बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

              कॉलोनीवासियों ने न केवल बाइक सवार मोहित यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, बल्कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की भी जांच कराने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि आदर्श नगर अस्पताल में समय पर डॉक्टर मौजूद होता, तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।

              स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आदर्श नगर अस्पताल में डॉक्टर समय पर मौजूद होते तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। कॉलोनी वासियों ने अस्पताल की लापरवाही की जांच की भी मांग की है। साथ ही क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


                              Hot this week

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              Related Articles

                              Popular Categories