Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: गुस्से में 13 साल की बच्ची ने किया सुसाइड, कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली लाश; कपड़े पहनने को लेकर बड़ी बहन से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

कोरबा: जिले में एक छोटी सी बात पर आकर 13 साल की बच्ची ने सुसाइड कर लिया। आनंद नगर की रहने वाली प्रियांशी जायसवाल ने अपनी बड़ी बहन का कपड़ा पहन लिया था इसको लेकर दोनों बहनों में विवाद हुआ और प्रियांशी ने फांसी लगा ली।

मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। प्रियांशी के पिता रमेश जायसवाल पेशे से मजदूर है। उन्होंने बताया कि प्रियांशी आठवीं कक्षा की छात्रा थी। पढ़ाई में होशियार थी, लेकिन गुस्सा भी जल्दी आ जाता था। उन्हें नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

वहीं, रमेश जायसवाल ने ये भी बताया कि बेटी की मौत के बाद जब उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें खूब घुमाया। सोमवार शाम 4:50 बजे हुई मौत का मेमो पुलिस को 17 घंटे बाद मिला।

मेमो मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

मेमो मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

मां ने समझाया था लेकिन नहीं मानी

घटना के समय प्रियांशी की मां और बहनें घर पर मौजूद थीं। मां ने दोनों को समझाया और डांटा भी। इसके बाद प्रियांशी गुस्से में अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर जब देखा गया तो वह कमरे में दुपट्टे के फंदे पर लटकी मिली।

बच्ची के मौत का मेमो देने में अस्पताल प्रबंधन को 17 घंटे लगे।

बच्ची के मौत का मेमो देने में अस्पताल प्रबंधन को 17 घंटे लगे।

मेमो मिलने के बाद की गई कार्रवाई

प्रियांशी के पिता रमेश जयसवाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अस्पताल की लापरवाही पर चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेमो मिलने के बाद ही पंचनामा की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img