Tuesday, October 7, 2025

KORBA: रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में निकला 7 फीट लंबा नाग, टाइल्स के बीच कुंडली मारकर बैठा था, फुंकार सुनकर यात्रियों में मचा हडकंप, स्नैक कैचर ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

KORBA: कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित पूछताछ केंद्र में एक 7 फीट लंबा नाग सांप मिला। घटना 27 जून शाम की है, जब विशाखापट्टनम ट्रेन के यात्री पूछताछ केंद्र में जानकारी लेने जा रहे थे।

तभी टाइल्स के बीच कुंडली मारकर बैठे सांप की फुंकार सुनकर एक यात्री ने इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेलवे आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित दूर हटाया।

स्नैक कैचर टीम को तुरंत बुलाया गया। आरसीएस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद टाइल्स के बीच से सांप को सुरक्षित निकाला। मौके पर मौजूद यात्रियों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया।

खतरनाक सांप था – स्नैक कैचर

स्नैक कैचर टीम के सदस्य अविनाश यादव ने बताया कि सांप खतरनाक था। समय रहते इसकी जानकारी मिलने से कोई अनहोनी नहीं हुई। रेस्क्यू के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

घटना के समय स्टेशन पर मालगाड़ी के कारण विशाखापट्टनम ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी। स्टेशन पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण टाइल्स और अन्य सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 का परिणाम घोषित

                                    11,718 परीक्षार्थियों में से 5,424 उत्तीर्ण, परीक्षाफल प्रतिशत 46.28%...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1191.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories