Tuesday, December 30, 2025

              KORBA: शराब के नशे में शख्स ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या, मृतक जीटीपी कंपनी का कर्मचारी था

              KORBA: कोरबा में एक शख्स ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना उनके घर के पास रेलवे ट्रैक पर हुई।

              यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड की है। जानकारी के अनुसार, दुरपा निवासी 52 वर्षीय महादेवा दास जीटीपी कंपनी में कार्यरत था। पिछले कुछ दिनों से अधिक शराब का सेवन कर रहा था। घटना के समय भी वे नशे की हालत में था। मालगाड़ी का चालक उन्हें ट्रैक पर देख हॉर्न बजा रहा था। लेकिन महादेवा ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

              खराब तबीयत की वजह से ली थी छुट्टी

              मृतक के बेटे सागर दास ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी। इस कारण उन्हें काम से छुट्टी मिली थी। घर पर रहने के दौरान वे ज्यादा शराब पीने लगे थे। परिवार के लोग उन्हें समझाते थे, लेकिन वे नहीं माने। इससे पहले भी वे आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उस समय उन्हें बचा लिया गया था।

              घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पुलिस और रेलवे आरपीएफ को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों का बयान लिया है। जांच जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              रायपुर : दिव्यांग नेमी सिंह को उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदान की पेट्रोल चलित स्कूटी

                              रायपुर: उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा की संवेदनशील...

                              Related Articles

                              Popular Categories