Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जैन पब्लिक स्कूल के बस में लगी भीषण आग, मचा हडकंप.....

कोरबा: जैन पब्लिक स्कूल के बस में लगी भीषण आग, मचा हडकंप.. कटघोरा की तरफ जा रही थी, तभी छुरी के पास हुआ हादसा, आनन-फानन में बच्चों को उतारा गया नीचे; दमकल आने के पहले ही बस जलकर खाक

कोरबा: जिले के ग्राम गोढ़ी में संचालित जैन पब्लिक स्कूल के बस में भीषण आग लग गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने छुरी और कटघोरा की तरफ जा रही थी, तभी छुरी मुख्य मार्ग पर हादसा हो गया। बस में आग लगते ही उसमें सवार बच्चों को आनन-फानन में नीचे उतारा गया। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, शाम 4 बजकर 35 मिनट पर बस में आग लगी। बस से जैसे ही बच्चों को उतारा गया, आग ने वैसे ही पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। बस धू-धूकर जलने लगी। बस में आग की लपटे देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दमकल कर्मियों के आने से पहले ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि हादसे में किसी भी बच्चे या ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

आग से बस जलकर खाक।

आग से बस जलकर खाक।

बस ड्राइवर मनोज कुमार ने बताया कि जैन पब्लिक स्कूल कोरबा की बस है, जो रोज की तरह कटघोरा, छुरी और दर्री के बच्चों को स्कूल लेकर आती जाती है। शुक्रवार शाम स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों को घर पहुंचाने के लिए बस निकली ही थी कि, कटघोरा थाना क्षेत्र में छुरी मुख्य मार्ग पर बस का पिछला पहिया पंक्चर हो गया।

बस की आग बुझाई गई।

बस की आग बुझाई गई।

इसके बाद बस से धुआं उठने लगा। सबसे पहले बच्चों ने धुआं निकलता देखकर शोर मचाया। इसके बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में नीचे उतारा गया। उनके उतरते ही बस आग का गोला बन गई। वहीं राहगीरों की भीड़ के कारण वहां जाम लग गया। हादसे की सूचना पर कटघोरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कूल बस में लगभग 10 बच्चे सवार थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular