Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: श्री महामृत्युंजय मंदिर निगम कॉलोनी से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा...

कोरबा: श्री महामृत्युंजय मंदिर निगम कॉलोनी से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा…

  • 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कराया जाएगा लाइव दर्शन

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के आवासीय परिसर साडा कॉलोनी निहारिका स्थित श्री महामृत्युंजय मंदिर से 21 जनवरी रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली गई, इस भव्य शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने “जय श्री राम ” उद्घोष के साथ अपनी सहभागिता दी , वही 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा तथा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दर्शन बड़ी एल इ डी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को कराया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक श्री अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में आज नगर निगम कॉलोनी स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में नगर निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवार जनों के साथ-साथ काफी संख्या में शहर के श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति देते हुए पुण्य लाभ प्राप्त किया। “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ यह शोभायात्रा निगम कॉलोनी बैंक कॉलोनी, एच आई जी कॉलोनी, निहारिका रोड सुभाष चौक व समीपस्थ क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस श्री महामृत्युंजय मंदिर में जाकर समाप्त हुई । 22 जनवरी सोमवार को प्रातः 10:00 बजे मंदिर परिसर में श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन समिति द्वारा रखा गया है , साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अयोध्या से होने जा रहे सीधे प्रसारण को एलईडी स्क्रीन में लाइव दर्शन करने की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की गई है जिसका लाभ श्रद्धालु जन उठाएंगे तथा लाइव दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे , समिति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात दीपोत्सव, महा आरती , आतिशबाजी व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे इस सुंदर धार्मिक व गौरवशाली आयोजन में सपरिवार अपनी उपस्थिति प्रदान कर धर्म लाभ, पुण्य लाभ प्राप्त करें।

शोभायात्रा में निगम के पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा, ए के शर्मा, डॉ संजय पांडे, एम एन सरकार, बी पी त्रिवेदी, अखिलेश शुक्ला, वी के सारस्वत, जी एस शर्मा,प्रमोद झा, विपिन मिश्रा, प्रिंस सिंह, मनीष ठाकुर, हेमंत गवेल, अरुण मिश्रा आनंद दुबे, दिवकान्त जैसवाल, भावेश यादव, मनोज श्रीवास्, देवेन्द्र स्वर्णकार, शांतिलाल सोनी, सरस देवांगन, गोलेराम बरेठ, द्वासराम साहू, संजय झा , गुरुप्रसाद तिवारी, गोविंद पालीवाल,हिमांशु राठौर, अरुण वर्मा, बी एल शर्मा, मोहन मिश्रा , एच एस गुप्ता,आदि के साथ काफी संख्या में मातृशक्ति एवं नागरिक बंधुओं ने शोभायात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular