Tuesday, June 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: केसीएन कंपनी के यार्ड में लगी भीषण आग, कार और बाइक...

KORBA: केसीएन कंपनी के यार्ड में लगी भीषण आग, कार और बाइक जलकर खाक, लाखों का नुकसान; दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

KORBA: कोरबा के रिसदी स्थित केसीएन कंपनी के यार्ड में भीषण आग लग गई। आग में दो चारपहिया वाहन और कई बाइक जल गईं। आग कंपनी यार्ड से लगी वन विभाग की नर्सरी तक फैल गई।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही नगर सेना की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, आग यार्ड के पीछे स्थित वन विभाग के जंगल से शुरू हुई। वहां से फैलते हुए यह दीवार के रास्ते यार्ड में खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई।

तीन दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई

आग से लाखों का नुकसान

केसीएन कंपनी के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची और न ही समय पर आग पर काबू पाया गया।

आगजनी में यार्ड में खड़ी गाड़ियां भी जल गई।

आगजनी में यार्ड में खड़ी गाड़ियां भी जल गई।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा

नगर सेवा के प्रभारी पी बी सिदार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। यार्ड में खड़ी गाड़ियों के अलावा टायर भी आग की चपेट में आ गए। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular