Saturday, July 12, 2025

कोरबा: देवपहरी जलप्रपात में बड़ा हादसा टला, सेल्फी पॉइंट पर फोटो खींचने गए 5 युवक-युवतियां फंसे, वाटर फॉल में चेतावनी बोर्ड के बावजूद अंदर तक गए; रेस्क्यू टीम ने रस्सी के सहारे सभी को बचाया

कोरबा: जिले के देवपहरी जलप्रपात में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सेल्फी पॉइंट पर फोटो खींचने गए तीन युवतियां और दो युवक अचानक बढ़े जलस्तर के कारण बीच में फंस गए। बता दें कि वाटर फॉल में चेतावनी बोर्ड लगा था, बावजूद इसके सभी दोस्त वहां तक चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। संयुक्त रेस्क्यू टीम को पानी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं।

ग्रामीणों की मदद से देर रात तक चले रेस्क्यू में सभी युवक-युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रात में अंधेरा होने से रेस्क्यू में दिक्कतें आई। लगभग 300 मीटर रस्सी के सहारे एक-एक कर सभी बाहर आ गए। पहले देखे रेस्क्यू की तस्वीरें…

दोनों ओर 300 मीटर की रस्सी फंसाई गई।

दोनों ओर 300 मीटर की रस्सी फंसाई गई।

एक-एक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एक-एक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कार से सभी घूमने आए थे

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी ब्रेडिंट मिंज के नेतृत्व में ये रेस्क्यू चलाया गया। जलप्रपात में फंसे युवक-युवतियां संजय नगर और मिशन रोड के रहने वाले हैं। वे कार से घूमने आए थे। कुछ लोग जलस्तर बढ़ता देख बाहर आ गए, लेकिन पांच लोग वहीं रुक गए और फंस गए।

चेतावनी बोर्ड के बावजूद लापरवाही

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। बता दें कि इस जलप्रपात में यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद लोग यहां लापरवाही बरतते हैं।

जिला प्रशासन ने वहां सांकेतिक बोर्ड भी लगाया गया है कि गहरे पानी में न जाए, समय रहते बाढ़ आने से पहले निकल जाए, वहीं कुछ डेंजर जोन भी बनाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते हैं।


                              Hot this week

                              KORBA : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे

                              कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागतकोरबा...

                              रायपुर : नई बिजली दरें संतुलित, ग्रामीण-आदिवासी, सभी के लिए हितकारी तथा विकासपरक

                              छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img