Thursday, May 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : मछुआरा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा की अध्यक्षता में मछुआ...

KORBA : मछुआरा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा की अध्यक्षता में मछुआ सहकारी समितियों एवं समूहों की बैठक आयोजित

कोरबा (BCC NEWS 24): अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआरा कल्याण बोर्ड श्री भरत मटियारा की अध्यक्षता में आज कोरबा जिले के मछुआ सहकारी समितियों एवं समूहों की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कोरबा जिले के समितियों एवं समूहों के 200 से अधिक सदस्य उपस्थित हुए। अध्यक्ष श्री मटियारा द्वारा उपस्थित मछुआरों से मछली पालन से मछुआरों की आय में  वृद्धि के लिए उनसे सुझाव एवं होने वाली कठिनाई के संबंध में सीधी चर्चा की गई। उन्होंने मछुआ सहकारी समितियों एवं समूहों को मछुआरों के कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा ताकि आय में वृद्धि एवं जीवन स्तर में सुधार आये।

श्री मटियारा ने बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई मांग एवं सुझाव के संबंध में शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए निरंतर एक जुट होकर प्रयास करने की बात कही। बैठक में श्री क्रांति कुमार बघेल सहायक संचालक, श्री रामचरण कोर्राम, श्रीमती  कुसुमलता कैवर्त, श्रीमती मंजु ठाकुर, श्रीमती पूनम कैवर्त, श्री लक्ष्मीनारायण कैवर्त, श्रीमती कीर्तन कंवर, श्रीमती इन्दिरा बरेठ, श्री विजय ध्रुव, श्री अशोक जलतारे उपस्थित थे।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular