कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिनांक 24 से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को व्यापक पैमाने पर सफल बनाने और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की समीक्षा के लिए कोरबा नगर पालिक निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम कोरबा शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाधिवेशन आयोजन समिति में डेकोरेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के लिए मेजबानी का गौरव हासिल होने पर एक दूसरे को बधाईयों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर जिला स्तर के पदाधिकारियों ने इस बात पर बल दिया कि हमारे प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यथासंभव हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में उनकी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी क्योंकि यह छत्तीसगढ़ की आन-बान-शान की बात है।
कोरबा जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरबा से राजस्व मंत्री के साथ ही पहल से श्रीमती ऊषा तिवारी, विकास सिंह और अमरजीत सिंह को शामिल किया गया था और बाद में 16 और व्यक्तियों को आयोजन समिति में शामिल किया गया है और हर किसी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बात को एक बार पुनः दोहराया कि अन्य राज्यों से आने वाले सदस्य हमारे मेहमान हैं और हम सबका प्रयास होगा कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
कांग्रेस कोरबा जिलाध्यक्ष शहर श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन को सभी के लिए विशेष यादगार उत्सव के रूप में अविस्मरणीय बनाना है। बैठक के दूसरे एजेण्डे पर चर्चा करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर अपने उद्बोधन में कोरबा ब्लॉक प्रभारी महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी से कोरबा जिला के लिए प्रभारी व संयोजन कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करवाया था जो व्यापक पैमाने पर सफलता की ओर अग्रसर है। महापौर ने बताया कि कोरबा में सभी जगह ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को क्षेत्रवासियों का व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है। कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि इसके अन्तर्गत कुल 33 वार्ड आते हैं जिनमें से अभी तक 26 वार्डों के 111 बूथों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है जबकि शेष बचे 7 वार्डों के कार्यक्रम भी शीघ्र ही सम्पन्न कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर बूथ के हर घर में कांग्रेसजनों के द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा देशवासियों के नाम सम्बोधित पत्र को पहुंचा चुके हैं और एकता एवं भाईचारे का संदेश व्यक्त करने वाले हाथ से हाथ जोड़ो का स्टिकर पहुंचा चुके हैं। अभी आरंभ हुए शादियों के मौसम में लोगों की व्यस्तता को देखते हुए और अभी 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में आयोजित हो रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यक्रम को थोड़ा शिथिल कर दिया गया है जिसे अधिवेशन के पश्चात् पूरी गति से आगे बढ़ाया जाएगा। समीक्षा के दौरान अलग-अलग जोन के प्रभारियों तथा दर्री जोन, कुसमुण्डा जोन और बालको जोन के प्रभारियों ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के ऊपर प्रगति को साझा किया। कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, बालको ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा व प्रभारी श्यामसुंदर सोनी, दर्री ब्लॉक प्रभारी सत्येन्द्र वासन व कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, कुसमुण्डा ब्लॉक प्रभारी विकास सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भागीदारी निभाई और अपने अमूल्य सुझाव भी रखे।