Thursday, September 18, 2025

KORBA : सुशासन तिहार के तहत सोहागपुर में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

  • ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
  • शत प्रतिशत आवेदनों का किया गया निराकरण

कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के तहत आज जनपद पंचायत करतला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त सभी 5708 आवेदनों के निराकरण किये जाने की जानकारी दी गई। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० पवन सिंह, जनपद पंचायत करतला अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई कंवर, उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार झा एवं सदस्य गण, नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा, श्री अभिजीत राजभानू तहसीलदार बरपाली, सरपंच सोहागपुर श्री विजय सिंह कंवर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर, राज्यगीत के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।

अध्यक्ष डॉ० पवन सिंह जिला पंचायत के द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर तत्काल निराकरण किया जा रहा है, उनके द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए दुर्घटनाग्रस्त हितग्राहियों के लिए 1.50 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उनके द्वारा ग्राम पंचायत सोहागपुर के जनता के लिए स्ट्रीट लाईट लगवाने की बात कही गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई कंवर ने शिविर में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का मौके पर तत्काल निराकरण किया जा रहा है।

श्री वैभव कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला द्वारा सुशासन तिहार के सभी चरणों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल 5708 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 5661 मांग और 47 शिकायतें प्राप्त हुए। प्राप्त सभी 5708 आवेदनों का निराकरण किया गया। सोहागपुर सेक्टर अंतर्गत के 15 ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में शिविर में आमजन के समक्ष संबंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को सामग्री, प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया

शिविर में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 50 हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किए गए। खाद्य विभाग के द्वारा 11 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास शाखा ने 04 हितग्राहियों को आवास की चाबी वितरित की। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 05 ग्राम पंचायत को टी.बी.मुक्त घोषित किया गया।खेल विभाग ने 01 ग्राम पंचायत को फुटबाल किट वितरण किया। सीईओ जनपद पंचायत करतला के द्वारा  उपस्थित सभी अतिथि, नागरिकगण एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया गया ।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories