Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार...

कोरबा : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, दोनों गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी

कोरबा : पाली से लौट रहे दो युवकों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे जहां घायल युवकों को कब्जे में लेकर दोनों युवकों उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया। इधर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम अदराली के रहने वाले नंदकुमार पावले 50 वर्ष और गोविंद सिंह पावले 47 वर्ष सोमवार को वे अपने भाई के साथ पाली आए थे जहां काम निपटाकर घर लौट रहे थे। यहां से काम निपटाने के बाद करीब पांच बजे वे गांव लौट रहे थे।

पुलिस सड़कों से मवेशियों को उठाकर भेज रहे गौठान

राष्ट्रीय राजमार्ग और दूसरे मार्गों पर बने हुए ब्लैक स्पाट इसलिए हटा दिए गए हैं, क्योंकि वहां लगातार हादसे हो रहे थे। इसकी बड़ी कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही थी। अब शहरी क्षेत्र में सडक़ों पर दिन-रात जमे रहने वाले मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजने का काम किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम इस अभियान पर संयुक्त रूप से काम कर रहा है।

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए सड़क पर मौजूद मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधा गया। उद्देश्य था कि दूर से ही यह चीज चमक में आने पर हादसे से मवेशियों को बचाया जा सके। अभियान को रफ्तार देने के लिए नगर निगम ने काउकैचर और कर्मचारियों को काम पर लगाया है। विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ कर्मचारी अपने तरीके से सड़क पर बैठे मवेशियों को पकडऩे के साथ सरकारी गौठान भेजने की कार्यवाही कर रहे हैं। यह सब इसलिए जरूरी है क्योंकि मवेशियों के सडक़ पर बैठने से लेकर आराम करने के दौरान उन पर वाहनों के चढऩे का डर बना हुआ है।

ट्रैफिक विभाग ने अभियान में संयुक्त रूप से अपनी भूमिका निभाई है। एएसआइ मनोज राठौर ने बताया कि यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में ट्रैफिक टीम विभिन्न क्षेत्रों में मवेशियों पर लगाम लगाने के लिए जुटी हुई है। आने वाले दिनों में मवेशी पालकों का पता लगाने के साथ उन पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular