कोरबा: जिले के दादर माध्यमिक शाला में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। शनिवार को रिसेस के दौरान उसने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। दोनों 7वीं क्लास के छात्र हैं। दोनों के बीच पहले से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था।
स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार के अनुसार, सुबह 7:30 बजे स्कूल शुरू हुआ। यह घटना 9:35 बजे रिसेस के दौरान स्कूल से लगी बांसबाड़ी नर्सरी में हुई। हमलावर छात्र ने पीड़ित के गले और चेहरे पर ब्लेड से वार किया और फरार हो गया।
पहले भी घायल से की मारपीट
घायल छात्र को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। शिक्षक ने बताया कि हमला करने वाला छात्र स्कूल नहीं आया था। परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी छात्र ने उनके बच्चे से मारपीट की थी।
फरार छात्र की तलाश में पुलिस
उन्होंने बताया कि छात्र ने उसका छत्ता भी छीन लिया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह इस तरह की घटना को अंजाम देगा। घटना की जानकारी मानिकपुर चौकी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस फरार छात्र की तलाश में जुटी हुई है।

(Bureau Chief, Korba)