Tuesday, December 30, 2025

              KORBA: किराना दुकान में ग्राहक बनकर आया चोर, महिला के गले से सोने का लॉकेट झपटा, CCTV में कैद हुई वारदात

              KORBA: कोरबा के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम उतरदा रेलडबरी में एक चोरी की घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे भागबली पटेल की किराना दुकान पर कुंजमती पटेल अकेली थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान के पास आए।

              उनमें से एक सूट-बूट और काला चश्मा पहने युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा। उसने गुटखा मांगा। जैसे ही कुंजमती ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक ने उनके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और तेजी से हरदी बाजार की ओर भाग निकला।

              घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दो घंटे बाद दी और चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।

              सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

              पुलिस सड़क किनारे लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सरहदी क्षेत्रों के थाना-चौकियों में भी सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले युवकों की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष है और वे इस इलाके में पहली बार देखे गए हैं।

              पहले मोबाइल शॉप में हुई थी चोरी

              हरदी बाजार थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में हनुमान मंदिर और बस स्टैंड के मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी। साप्ताहिक बाजार में भी चोर खरीददारों के पॉकेट, मोबाइल और पर्स चुरा रहे हैं।

              लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : धान खरीदी और सम्मान निधि से आयती बाई को मिली आर्थिक मजबूती

                              रायपुर: प्रदेश सरकार  द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी से...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से उच्च शिक्षा मंत्री वर्मा ने सौजन्य भेंट की

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज लोकभवन में...

                              Related Articles

                              Popular Categories