KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की अधजली लाश मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हत्या कर लाश जलाई गई है। पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रंगोले तेंदूभांठा मार्ग पर निर्मित पुल के नीचे लाश मिली है। पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की अधजली लाश मिली है।
पुल के नीचे पड़ी थी लाश
बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण सड़क पर बने पुल की ओर आए थे, जहां ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पड़ी लाश पर गई। देखने पर पता चला कि शव किसी युवक का है। आग में जलाने की कोशिश की गई है। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कोरबा में एक युवक की अधजली लाश मिली है।
पहचाने छिपाने हत्या कर लाश जलाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेहरे को पूरी तरह से जला दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष होगी। वह शारीरिक रूप से दुबला पतला है। किसी ने उसकी हत्या कर शव को नाले में बने पुल के पास लाकर जलाया है, ताकि पहचान ना हो सके।
(Bureau Chief, Korba)