Tuesday, November 4, 2025

              KORBA: आकर्षी कश्यप ने कैमरून इंटरनेशनल चैलेंज में जीता कांस्य पदक, एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर से मिली सहायता

              कोरबा (BCC NEWS 24): भारत की उभरती हुई बैडमिंटन स्टार आकर्षी कश्यप ने कैमरून इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) इंटरनेशनल चैलेंज सीरीज़ का हिस्सा है। याउंडे, कैमरून में आयोजित इस टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे आकर्षी की यह उपलब्धि देश के लिए गर्व का क्षण बन गई।

              छत्तीसगढ़ की रहने वाली आकर्षी को एनटीपीसी कोरबा की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत सहयोग प्राप्त है, जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और युवाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है।

              अपनी खुशी व्यक्त करते हुए आकर्षी कश्यप ने कहा, “कैमरून इंटरनेशनल चैलेंज में कांस्य पदक जीतना मेरे लिए गर्व का क्षण है। दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसने मुझे और बड़ी जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। मैं एनटीपीसी कोरबा की निरंतर सहायता और प्रोत्साहन के लिए गहरी आभारी हूं। उनके विश्वास से मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।”

              कैमरून इंटरनेशनल चैलेंज 2025 को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) कैलेंडर में मान्यता प्राप्त है और यह खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग अंक अर्जित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह टूर्नामेंट कई देशों के श्रेष्ठ शटलरों को आकर्षित करता है, जिससे यह वैश्विक बैडमिंटन सर्किट की एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता बन जाती है।

              एनटीपीसी कोरबा ने अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार खेल प्रतिभाओं को निखारने, आवश्यक संसाधन प्रदान करने और खिलाड़ियों को सर्वोच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए सहयोग करने का कार्य किया है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुंगेली में राज्योत्सव का भव्य आयोजन

                              राज्य स्थापना के बाद विकास की दिशा में अग्रसर मुंगेली:...

                              रायपुर : नकली कफ सिरप बेचने पर कार्रवाई, मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार

                              रायपुर: खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा नकली दवाओं...

                              Related Articles

                              Popular Categories