Friday, October 10, 2025

कोरबा: मारुति एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, नींव खुदाई के समय कॉलम गिरने से महिला मजदूर की मौत

कोरबा: जिले में मारुति एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में निर्माण कार्य के दौरान नींव खुदाई के समय एक भारी कॉलम गिर गया। जिसमें इस हादसे में दो महिला मजदूर चपेट में आ गईं। एक महिला मजदूर उर्मिला को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उपचार के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। दूसरी महिला मजदूर को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी गांव की है।

हादसे में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। वे यह पता लगा रहे हैं कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही के कारण यह जान गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बाल शिक्षा की नई राह : आंगनबाड़ी केन्द्र कुंदला में खिल रही नन्हीं प्रतिभाएँ

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल क्षेत्र नारायणपुर जिले के...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1202.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक 1202.7 मि.मी. औसत वर्षा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories