Thursday, August 21, 2025

KORBA: कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, परीक्षा पेपर जमा करने स्कूल जा रहें थे

कोरबा: जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 130) पर बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम लमना में ट्रेलर की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय समारसय खैरवार के रूप में हुई है। वह नवापारा विद्यालय से परीक्षा कराकर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक का सिर सड़क से टकरा गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी-उपरोड़ा भेज दिया है।

बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। शिक्षक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि एनएच पर भारी वाहनों की संख्या बढ़ने से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।



                          Hot this week

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories