- आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चों का नाम दाखिल-खारिज में दर्ज नहीं होने और प्रतिपूर्ति के रूप में 11 लाख 36 हजार रूपये की मांग के संबंध में नोटिस जारी
कोरबा (BCC NEWS 24): गेरवाघाट-तुलसीनगर में गौरव युवा मंडल समिति द्वारा संचालित अशासकीय विद्यालय कौशिल उच्चतर माध्यमिक स्कूल के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन-शिक्षा विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में कौशिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विरूद्ध प्राप्त शिकायत के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 16.04.2025 को श्री अरूण कौशिल प्राचार्य को विद्यालय संचालन से संबंधित मान्यता के दस्तावेज जमा करने, निर्देशों के अवहेलना पर विद्यालय का संचालन बंद करने के संबंध में पत्र जारी किया गया था। इसी तरह श्री अरूण कौशिल प्राचार्य, कौशिल उच्चतर माध्यमिक स्कूल को 27 जून 2025 को पत्र जारी कर वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक संस्था की दाखिल खारिज पंजी एवं पाठ्कान पंजी जांच हेतु प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त संबंध में संस्था को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया है।

(Bureau Chief, Korba)