Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कटघोरा में हुए चुनाव के दौरान सामग्री वितरण कार्य में...

KORBA : कटघोरा में हुए चुनाव के दौरान सामग्री वितरण कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले 06 कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही

  • एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के दिए गए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण मतदान के अंतर्गत खण्ड कटघोरा के चुनाव सामग्री वितरण दिनांक 22 फरवरी 2025 को  बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मचारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री दिनेश नाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया, जिसमें 6 कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोष जनक नहीं होने के कारण उन कर्मचारियों का एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए है। कटघोरा के चुनाव सामग्री वितरण में अनुपस्थित मतदान कर्मियों के अंतर्गत विकासखण्ड कोरबा के प्राथमिक शाला उपरपारा चचिया के सहायक शिक्षक श्री विरेन्द्र कुमार खैरवार, प्राथमिक शाला गोकुल नगर के सहायक शिक्षक श्री विमल पाटले, प्राथमिक शाला धौराभांठा के सहायक शिक्षक श्री महेंद्र कुमार राठौर, प्राथमिक शाला बेंगचूलभांठा  के सहायक शिक्षक श्री हितेन्द्र कुमार रात्रे, विकासखण्ड कटघोरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरी के सहायक ग्रेड 03 श्री अभिषेक सिंह राठौर एवं विकासखण्ड पाली के सेजेस तिवरता के व्याख्याता श्री रामकुमार चन्द्रा शामिल है। इनका एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular